तीन बंदर की गाथा सुन लो
बापू के तीन बंदर की गाथा सुन लो मनन चिन्तन विचार ध्यान कर लो बापू के तीन बंदर का गुन गुन लो आओं! बापू के इन प्याारों का नाम सुन लो।पहले आओं! मिजारू से आपको मिलायें इस प्यारे का नाम ध्यान से सुन लो बापू का यह संदेश दे रहा गुन लो हिंसा के जहां पद चिन्ह उस पर मत चलो।दुसरा प्यारा बंदर मध्य, आओ मिल लो नाम इसका है मिकाजारू सुन लो बापू का यह सन्देष दे रहा गुन लो देष तोड़ने वालो से हो सावधान लो। छुआछुत ऊंच नींच कहे जो दूर हट लोतीसरा है प्यारा सा बंदर सुन लो नाम है इसका मजारू जान लो मुंह पर हाथ रख दे रहा संदेष लो फिजूल मुंह से एक षब्द न निकालो।महात्मा गांधी के इन तीन बंदर से मिल लो बापू की बतायी बात सुनो, गांठ बांध लो हम इंसा है इंसानियत सर्वोपरि स्वीकार लो । रोहरानंद